Bareilly News: भारत गौरव ट्रेन से कर सकेंगे सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा, 22 मई से योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन से चलेगी

Bareilly News: भारत गौरव ट्रेन से कर सकेंगे सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा, 22 मई से योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन से चलेगी

बरेली, अमृत विचार। 22 मई को भारत गौरव ट्रेन का संचालन योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन से किया जाएगा, जो सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराएगी। बरेली जंक्शन पर भी इस ट्रेन का ठहराव रहेगा। दो जून को ट्रेन की वापसी होगी। अफसरों के अनुसार कुल 12 दिन और 11 रातों का सफर होगा।

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।

योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ललितपुर स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव रहेगा। इसमें एसी द्वितीय, एसी तृतीय व स्लीपर श्रेणी में यात्रा करने की सुविधा है। यात्रियों को नाश्ता, दोपहर व रात्रि में शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। एसी/नान एसी बसों से स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा।

इकॉनॉमी पैकेज प्रति व्यक्ति 22150 रुपये एवं प्रति बच्चा (5-11 वर्ष) 20800 रुपये है। स्टैंडर्ड श्रेणी में प्रति व्यक्ति 36700 रुपये एवं प्रति बच्चा (5-11 वर्ष) 35150 रुपये है। कम्फर्ट श्रेणी में प्रति व्यक्ति 48600 रुपये एवं प्रति बच्चा (5-11 वर्ष) 46700 रुपये है। किस्तों पर भी यात्रा का आनंद लिया जा सकता है। अधिकारियों के मुताबिक बुकिंग पहले आयो पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। आईआरसीटीसी के ऑनलाइन पोर्टल और गोमती नगर स्थित कार्यालय से बुकिंग कराई जा सकती है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: फर्जी बसपा प्रत्याशी सत्यवीर और सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य पर रिपोर्ट दर्ज