बरेली: 'कानून के आगे साजिशें हुईं असफल, मुसलमानों के हक की आवाज उठाते रहेंगे मौलाना तौकीर रजा'

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए दाखिल अर्जी खारिज होने के बाद मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों ने मुसलमानों से दूरी बना ली है। तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों को मुसलमानों के वोट तो चाहिए लेकिन उनकी आवाज उठाने को कोई तैयार नहीं। 

आईएमसी प्रमुख हमेशा समाज के दबे कुचले वर्ग के साथ मुसलमानों के हक की आवाज उठाते रहे हैं। कुछ राजनीतिक दलों और नेताओं ने आपसी जुगलबंदी से आईएमसी प्रमुख को जेल भिजवाने की कोशिश कर मुसलमानों की आवाज को दबाने के लगातार प्रयास किए हैं।

बरेली में उनके खिलाफ मुकदमा लिखाने के लिए दाखिल अर्जी भी उसी साजिश का हिस्सा थी। जैसा पिछले दिनों पुराने मामले में फंसा कर साजिश रची गई। जिसमें सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ मिला और अब जिला कोर्ट में अर्जी खारिज होने से साफ हो गया कि कानून के आगे साजिशें असफल हुईं।

यह भी पढ़ें- बरेली: ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे हैं आप?, लाइफस्टाइल और खानपान में करें बदलाव

संबंधित समाचार