बरेली: ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे हैं आप?, लाइफस्टाइल और खानपान में करें बदलाव

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शुक्रवार को कार्यक्रम हुआ। अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका ए मसीह और प्रो वेल्लादुरई नारायनन ने की। इस मौके पर डॉ. प्रियंका ने बताया कि वर्तमान में हाईब्लड प्रेशर की समस्या गंभीर रूप से अनेक लोगों को प्रभावित कर रही है।

पीड़ितों में बुजुर्गों के साथ युवा भी शामिल हैं। अनियमित जीवनशैली, खराब खानपान, सिगरेट, शराब का सेवन, तनाव आदि इसकी मुख्य वजह हैं। आयोजन में वक्ता नर्सिंग ट्यूटर स्वेता सिंह, असिस्टेंट प्रो. शैलेंद्र वर्मा का सहयोग रहा।

वहीं, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज विभाग में भी कार्यक्रम हुआ, जिसकी शुरुआत मेडिकल लैबोरेट्री के प्रो. प्रशांत गुप्ता ने उच्च रक्तचाप पर व्याख्यान देकर की। उन्होंने बताया कि हमारी लाइफस्टाइल और खानपान हमारे ब्लड प्रेशर को काफी प्रभावित करता है।

पैरामेडिकल के प्राचार्य डॉ. पुष्पेंद्र कनौजिया ने सभी छात्रों को जागरूकता की महत्व को बताया। इस दौरान बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. लता अग्रवाल ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

शिविर में 30 हाइपरटेंशन और 15 डायबिटीज के रोगी मिले
विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को निशुल्क शिविर आयोजित किया गया, जिसमें ब्लड प्रेशर, डायबिटीज की जांच की गई। 250 लोगों ने जांच कराई। इसमें 30 हाइपरटेंशन और 15 डायबिटीज के मरीज मिले।

डाॅ.दीपक दास ने ब्लड प्रेशर की नियमित जांच की जरूरत पर जोर दिया। कहा कि 40 वर्ष की उम्र के बाद ब्लड प्रेशर की मानीटरिंग जरूरी है। डा.एमपी रावल, डा.आरके टंडन, डा.श्रुति शर्मा, डा.एमके मेहरोत्रा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: कार न रोकने पर चार लोगों ने झोंका फायर, विरोध करने पर ईंट-पत्थर फेंके...लाठी-डंडे से हमला

संबंधित समाचार