लखनऊ जंक्शन स्टेशन की डीआरएम ने परखी यात्री सुविधाएं,सुरक्षित ट्रेन संचालन के दिये निर्देश

लखनऊ जंक्शन स्टेशन की डीआरएम ने परखी यात्री सुविधाएं,सुरक्षित ट्रेन संचालन के दिये निर्देश

लखनऊ अमृत विचार । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ जंक्शन स्टेशन का शुक्रवार को डीआरएम ने यात्री सुविधाएं और सुरक्षित ट्रेन परिचालन का निरीक्षण किया। इस दौरान यात्री सुविधाओं के विस्तार और रेलवे स्टेशनों के यात्री सुविधाओं के विकास डीआरएम आदित्य कुमार और अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा राजीव कुमार रहे। उन्होंने लखनऊ जंक्शन स्टेशन के पुनर्विकास परियोजनाओं के कार्यों को समय रहते पूरा करने के लिए रेल भूमि विकास निगम के अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया।
 
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के मकसद से पुनर्विकास कायों को परखा। उन्होंने चल रही योजना के तहत ले-आउट प्लान के साथ संबंधित आधिकारियों से चर्चा की। साथ ही स्टेशन में किए जा रहे यात्री सुविधा, संरक्षा एवं सुरक्षा, ट्रेनों के समय पालन, रेल लाइनों की क्षमता विस्तार के साथ ही प्रमुख निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी लेने के साथ सुरक्षित रेल संचालन के निर्देश दिये। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मंडल योंत्रिक इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर, मंडल वाणिज्य प्रबंधक मौजूद रहे ।