बरेली: जंक्शन पर रोजाना लेट पहुंच रहीं 30 से ज्यादा ट्रेनें, यात्री परेशान
बरेली, अमृत विचार: किसान आंदोलन को एक माह पूरा हो चुका है। हर दिन बरेली जंक्शन पर 30 से ज्यादा ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं। शुक्रवार को भी ट्रेनों की चाल बिगड़ी रही। ट्रेनों के इंतजार में यात्री परेशान होते रहे।
05006 गोरखपुर समर स्पेशल 21 घंटा, 05655 गुवाहटी समर स्पेशल 17 घंटा, 12203 गरीबरथ एक्सप्रेस 15 घंटा, 13152 सियालदह एक्सप्रेस 8 घंटा 39 मिनट, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 10 घंटा, 14618 जनसेवा एक्सप्रेस 9 घंटा 17 मिनट,
14674 शहीद एक्सप्रेस 1 घंटा 43 मिनट, 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस 15 घंटा 30 मिनट, 13006 पंजाब मेल 5 घंटा 30 मिनट, 12318 अकाल तख्स एक्सप्रेस 7 घंटा 22 मिनट, 18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 3 घंटा 38 मिनट की देरी से बरेली जंक्शन पर पहुंची। शनिवार को भी सियालदह, गंगा सतलुज एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। अगर आंदोलन जारी रहेगा तो यात्रियों की मुश्किलें कम नहीं होंगी।
15 लाख रुपये से ज्यादा के टिकट निरस्त
ट्रेनों के लेट होने के कारण बड़ी तादाद में रेल यात्री ट्रेनों के टिकट निरस्त करा रहे हैं। अकेले बरेली जंक्शन पर एक महीन में 15 लाख रुपये से ज्यादा के टिकट यात्रियों ने निरस्त कराए हैं। वहीं, यात्री दूसरे साधनों से सफर तय कर रहे हैं, इसकी वजह भी बरेली जंक्शन पर लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।
समय पर आने वाली ट्रेनों में भीड़
जो ट्रेनें समय पर आ रही हैं, उनमें यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। अवध असम, राज्यरानी, त्रिवेणी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के जरिए लोग लखनऊ तक का सफर तय कर रहे हैं। आगे की यात्रा दूसरी ट्रेनों या दूसरे साधनों से तय कर रहे हैं। इस वजह से इन ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। शुक्रवार दोपहर अवध असम एक्सप्रेस बरेली जंक्शन पहुंची तो उसमें शौचालय में लोग सफर करते दिखे।
यह भी पढ़ें- बरेली: दहेज नहीं मिला तो महिला को बच्ची समेत घर से निकाला, एडीजी के आदेश पर FIR
