Ayodhya News: सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में 41 फीसदी अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित, 17 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अयोध्या, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से आयोजित सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा शनिवार को हुई। इसमें 41 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जिले में परीक्षा के लिए कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। नकल विहीन, निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा के लिए प्रवेश के समय बायोमैट्रिक सत्यापन, कड़ी जांच और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ ही दूसरी एजेंसियों को लगाया गया था।

परीक्षा के नोडल अफसर व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमित भटट् ने बताया कि पहली पाली में16 परीक्षा केंद्रों पर 6799 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा में 59 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित और 41 फीसदी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 7488 अभ्यर्थियों के बैठने के लिए कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 74.57 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 25.43 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बताया कि परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई।

 

संबंधित समाचार