बहराइच : घर में घुसकर मासूम को उठा ले गया भेड़िया, इलाके में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र में गोड़हिया नंबर 3 के मजरे मल्लाहनपुरवा में शनिवार देर रात एक भेड़िया घर में घुसकर चार माह के बच्चे को उठा ले गया। यह घटना रात करीब 12:30 बजे की है और इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। 

सूत्रों के अनुसार, संतोष के चार माह के बेटे सुभाष को उसकी मां किरन के साथ सोते समय भेड़िया ने उठा लिया। जब मां की आंख खुली और बच्चे को न देख उन्होंने शोर मचाया, तो आसपास के ग्रामीण उसकी तलाश में निकल पड़े। लेकिन, बच्चे का कोई पता नहीं चला। संतोष और किरन की शादी को दो साल हुए थे, और सुभाष उनका इकलौता बच्चा था। इस घटना से मां किरन का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि परिवार और ग्रामीण बच्चे की खोज में जुटे हुए हैं। 

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में भेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीण चिंतित हैं कि इस स्थिति का समाधान कब होगा और कितने बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इस समस्या पर तुरंत ध्यान देने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं में कमी लाई जा सके। 

संबंधित समाचार