बहराइच: उर्स में गोल दाग रहे नौ लोग हुए घायल, तीन लखनऊ रेफर 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जरवल/ बहराइच, अमृत विचार। जिले के घूरनपुर गांव में गुरुवार को उर्स के मौके पर लोग गोला दागकर खुशी मना रहे थे। इसी दौरान गोला दागने से नौ लोग घायल हो गए। कांच पेट में कई स्थानों पर लगी। सभी सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर तीन लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घूरनपुर गांव में फकीर की मजार स्थित है। जिनका गुरुवार को नौचंदी के दिन उर्स आयोजित था। उर्स में दूर दराज के जायरीन पहुंचे। उर्स के मौके पर गांव निवासी कुछ युवा आतिशबाजी करने लगे। गोला दगा रहे शमीर (19) पुत्र अलीशेर, शीवान (18) पुत्र रिजवान, मोहम्मद शानू (13) पुत्र अकील अहमद समेत नौ लोग घायल हो गए। शमीर के पेट में गंभीर जख्म हो गया। पेट में शीशा चला गया। शीवान का एक पंजा ही कट गया। जबकि मोहम्मद शानू का कान कट गया। इस घटना से उर्स में भगदड़ मच गई। सभी सीएचसी मुत्सफाबाद में भर्ती कराया गया। यहां तीनों की हालत गंभीर होने पर ईएमओ डॉक्टर रवि ने लखनऊ रेफर कर दिया। वहीं गांव निवासी फहामुद्दीन खां, अतहर खाँ, इंसान, मुजस्मिन, मुजक्किर, कयूम को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

बारूद भरकर बना रहे थे गोला

गांव के लोगों ने बताया कि उर्स में घायल हुए लोग गोला बनाने के लिए बारूद का उपयोग कर रहे थे बारूद एकत्रित कर उसे गोला बनाकर दगा रहे थे। जिसके चलते बड़ी घटना हुई है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: सड़क हादसे में एक परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

संबंधित समाचार