बरेली: दरोगा को चेला बताकर मांगी 11 लाख की रंगदारी, 9 लोगों पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: इज्जतनगर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में आरोपियों ने एक दरोगा को अपना चेला बताते हुए 11 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर हत्या कर लाश फिंकवा देने की धमकी दी। स्थानीय पुलिस से मामले में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

दिल्ली के करावल नगर निवासी जयकिशन कश्यप ने बताया कि उन्होंने बिहारमान नगला में एक जमीन खरीदी थी। जमीन की चारदीवारी कर टीनशेड डालकर गेट लगाया था। आरोप है कि 21 मार्च को वह लिंटर डलवा रहे थे कि अचानक रक्षपाल गुप्ता, धर्मपाल उर्फ पप्पू, मुनीश और सूरज अपने पांच साथियों के साथ आए और मारपीट कर 11 लाख की रंगदारी मांगी।

विरोध पर बोले कि बैरियर- दो का एक दरोगा उनका चेला है और काम रुकवा देंगे। इसके बाद से उनका काम बंद है। पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर इज्जतनगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

यह भी पढ़ें- बरेली: यहां तो बिन बारिश के ही जलभराव, गंदे पानी से होकर निकल रहे लोग

संबंधित समाचार