बरेली: पहिया निकलने से ट्रैक्टर डिवाइडर पर चढ़ा, ट्रक ने मारी टक्कर...तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार। नेशनल हाईवे पर पहिया निकलने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा ट्रैक्टर को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक, हेल्पर केबिन में फंस गए। एक अन्य साइकिल सवार गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन में फंसे चालक, हेल्पर को क्रेन से निकाला। तीनों घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। इसके साथ ही बाधित यातायात को सुचारू कराया।

भट्टे पर काम करने वाला ट्रैक्टर देर शाम करीब नौ बजे झुमका चौराहे की ओर से फतेहगंज की ओर आ रहा था। हाईवे के शंखा पुल के पास ट्रैक्टर का पहिया निकलने से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर डिवाइडर पर चढ़ गया। इसी दौरान पीछे से आ रहा ट्रक ट्रैक्टर ट्राली में घुस गया। इससे ट्रक के केबिन में फसकर कन्नौज निवासी चालक जितेन्द्र कुमार और हेल्पर विक्रम सिंह केबिन में फसकर गंभीर घायल हो गए।

टक्कर के दौरान पास से गुजर रहा एक साइकिल सवार भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर केबिन से दोनों को निकाला। एंबुलेंस से तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। इस दौरान यातायात भी बाधित हो गया। पुलिस ने क्रेन से दोनों वाहनों को हटाकर बाधित यातायात को सुचारू कराया।

ये भी पढ़ें- बरेली कॉलेज में प्रवेश की तैयारी शुरू, जल्द ही स्नातक में प्रवेश पंजीकरण के लिए खोला जाएगा पोर्टल

संबंधित समाचार