जम्मू - कश्मीर में सात आतंकवादियों की संपत्ति कुर्क...पाकिस्तान में रह रहे सभी सात आतंकी

Amrit Vichar Network
Published By Abdul Wajid
On

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में पुलिस ने बुधवार को बारामूला जिले में पाकिस्तान में रह रहे सात आतंकवादियों की संपत्ति कुर्क की। पुलिस ने कहा कि उरी के विभिन्न गांवों के सात आतंकी आकाओं की लाखों रुपये की कीमत वाली आठ कनाल, छह मरला और दो सेरसाई जमीन है ये आतंकी अब पाकिस्तान में हैं।

पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई अतिरिक्त सत्र न्यायालय बारामूला से आदेश प्राप्त करने के बाद की गई। पुलिस के बयान में कहा गया है कि कुर्क की गई संपत्तियों में बरदान के सज्जाद अहमद भट, प्रिंगल के इरशाद अहमद खान, लिम्बर के गुल्ला मोची, प्रिंगल के मोहम्मद असलम खान, इजारा के मोहम्मद बेग, हिलर पीरनियन के खालिद मीर और लिम्बर के रफीक अहमद बकरवाल की संपत्तियां शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :- लंदन में 19 वर्षीय भारतीय पत्नी की हत्या के लिए व्यक्ति को उम्र कैद की सजा

संबंधित समाचार