पीलीभीत: रसोइया की मौत पर भड़के परिजन, स्कूल में शव रखकर किया प्रदर्शन...पुलिस ने दर्ज की FIR

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बिलसंडा, अमृत विचार। गांव मीरपुर हीरपुर के प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील बनाने के दौरान सिलेंडर में लगी आग से झुलसी रसोइया की उपचार के दौरान मौत हो गई। शाहजहांपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को शव सौंप दिया। 

इधर, भड़के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ प्राथमिक विद्यालय परिसर में शव रखकर प्रदर्शन किया। प्रधान, प्रधानपति और प्रभारी प्रधानाध्यापक को घटना का दोषी ठहराते हुए परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजन को शांत कराया जा सका।

 ग्राम पंचायत रामपुर बसंत के मजरा मीरपुर हीरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में हर रोज की तरह सोमवार को विद्यालय की दोनों रसोइयां विद्यालय परिसर में बनी रसोई में मिड डे मील बना रही थीं। सब्जी बनाने के उपरांत दोनों रसोइयां रोटियां सेंक रही थीं। इसी बीच गैस सिलेंडर में लगे रेगुलेटर और पाइप के खराब होने की वजह से अचानक आग लग गई। रसोइयां खुद को बचाकर भाग पाती, इससे पहले ही दोनों आग की चपेट में आ गईं। 

रसोइया बिटोली देवी और रामसनेही गंभीर रूप से झुलस गईं। शोर पर लोगों ने रेत, भीगी बोरियां डालकर आग को तरह बुझाया। दोनों रसोइयों को निगोही के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शाहजहांपुर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार शाम रसोइया रामसनेही(58) की मौत हो गई।

शाहजहांपुर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर बुधवार को परिजनों को सौंप दिया। परिवार वाले दोपहर बाद शव लेकर आए। ग्रामीण भी साथ में थे। फिर शव प्राथमिक विद्यालय परिसर में रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रधानपति, प्रभारी प्रधानाध्यापक को दोषी ठहराया। प्रदर्शन की सूचना पर करेली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
 
जहां पर मृतक रसोईया के पुत्र वीरपाल ने प्रधान रामवती, प्रधानपति मेवाराम और प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की। सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने मृतक के परिजन को शांत कराया।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: फिर आबादी में पहुंचा तेंदुआ, तीन ग्रामीणों को किया घायल...दहशत 


संबंधित समाचार