Rahul Gandhi: राहुल मामा ने दुलारा तो नन्हीं बच्ची ने दिया Kiss, दिल जीत लेगी ये प्यारी तस्वीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कांग्रेस का संविधान सम्मेलन आयोजित किया गया। शाम को राहुल गांधी के मंच पर पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ता और सम्मेलन में आए लोग जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। इसी मंच पर अकबरी गेट निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता जहांआरा और अतहर की बेटी जैनब अली पहुंच गई। राहुल ने बच्ची को प्यार करने के साथ कुछ देर अपने पास रखा। 

6

इस दौरान बच्ची ने राहुल को Kiss देकर प्यार किया। कुछ देर बाद बच्ची मंच से नीचे आ गई। जहां आरा ने बताया कि जैनब राहुल को मामा कहती है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले मदीना गये थे। वहां बच्ची ने राहुल के लिए दुआ मांगकर दफ्ती पर लिखा था। उसी दफ्ती को राहुल गांधी को मंच पर दिखाया। राहुल ने 14 जून को बच्ची के जन्म दिन पर घर आने का वादा किया है।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: युवक ने पत्नी और तीन बच्चों सहित मां की गोली मारकर की हत्या, खुद को भी उड़ाया, इलाके में पसरा सन्नाटा

संबंधित समाचार