बिजनौर : सीएचसी परिसर में जलाईं लाखों रुपये की दवाएं

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नहटौर। सरकारी अस्पताल में मरीजों के लिए आईं दवाईयां चिकित्सा प्रभारी के कार्यालय के पीछे जलती हुईं मिली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन दवाओं की एक्सपायरी भी वर्ष 2025 बताई जा रही है। लाखों रुपए की दवा आग के हवाले कर दी गईं। इसका लोगों को पता चलने पर सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने कुछ दवाओं के डिब्बों को आग से बचाया है। इतनी बड़ी मात्रा की दवाओं को कौन जला रहा था इस पर सभी चुप्पी साधे हुए हैं।

नहटौर पीएचसी के पास आग में कुछ दवाएं जल रही थीं। जब कुछ लोगों ने जाकर देखा तो आग में सरकारी अस्पताल में आने वाली दवाओं को जलाया जा रहा था। इन दवाओं की एक्सपाईरी डेट भी वर्ष 2025 बताई जा रही है। चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के पास इन दवाओं को आग के हवाले किया जा रहा था। अधिकांश दवा आग के ढेर में जलकर राख हो गई। पता चलने पर जब लोगों ने इसके बारे में जानकारी की तो अस्पताल कर्मचारियों ने कुछ डिब्बों को बचाकर बोरों में भरा। बच्चों को दिए जाने वाली आयरन आदि दवा बताई जा रही है। 

आग में जल रहीं दवाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के लखनऊ स्तर के अधिकारियों से जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। चिकित्सा प्रभारी आशीष आर्य का कहना है कि मामले को दिखवा रहे है।

ये भी पढ़ें : बिजनौर : एक माह पहले अखिलेश यादव के लिए बनाए गए हेलीपैड से ईंट चोरी, पूर्व सभासद व उनके भतीजे पर रिपोर्ट दर्ज 

संबंधित समाचार