सलमान खान के घर पर गोलीबारी मामले में आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने लिया हिरासत में

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

मुंबई: मुंबई की एक अदालत ने यहां पिछले महीने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी के सिलसिले में गिरफ्तार किये गये लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य को मंगलवार को 22 मई तक के लिए मुंबई पुलिस की हिरासत में भेज दिया। एक अधिकारी ने कहा कि हरियाणा के फतेहाबाद में रहने वाला आरोपी हरपाल सिंह (34) को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार शाम उसके गृहनगर से गिरफ्तार किया। 

मुंबई लाए जाने के बाद आरोपी हरपाल को आज दोपहर एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे 22 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। विशेष न्यायाधीश बी डी शेलके की अदालत के समक्ष रिमांड आवेदन दायर करते हुए अभियोजन पक्ष ने अदालत से कहा कि जांच शुरुआती चरण में है और मामले में आरोपियों की भूमिका का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की आवश्यकता है। 

अभियोजक ने कहा कि हरपाल का नाम इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी से पूछताछ के दौरान सामने आया। गोलीबारी की घटना मामले में गिरफ्तार होने वाला यह छठा आरोपी है। गौरतलब है कि मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने 14 अप्रैल को मुंबई के पश्चिमी उपनगर बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के आवास के बाहर कथित रूप से गोलियां चलाईं थीं और घटनास्थल से फरार हो गए थे। 

ये भी पढ़ें- 'देश में बेरोज़गारी अपने चरम पर', PM मोदी ने लोगों को जुमले देने के अलावा और कुछ नहीं दिया- आतिशी

संबंधित समाचार