बरेली: नगर निगम वाहन चालक कर्मचारी संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली अमृत विचार। नगर निगम वाहन चालक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने आज एकत्र होकर नगर आयुक्त को अपनी समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने बताया वाहन चालकों के कार्य को एएम और पीएम में शासनादेश को घंटों में स्पष्ट किया जाए। 

इसके साथ ही साप्ताहिक अवकाश व अन्य का जो शासनादेश द्वारा दिए जाते हैं दिए जाएं। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे बड़े वाहनों पर हेल्पर की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है जो वाहन काफी पुराने और खराब हो गए हैं उनकी मरम्मत कराई जाए। ऐसा ना करने से डीजल की खपत बढ़ जाती है। वाहन के टायर ट्यूब खराब होने से उनमें पंचर होते रहते हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: युवक ने वीडियो में कर दिया सीएम योगी को मृत घोषित, रिपोर्ट दर्ज

 

संबंधित समाचार