Fatehpur: बसपा सुप्रीमो ने BJP पर साधा निशाना, बोलीं- निष्पक्ष चुनाव हुए तो जुमलेबाजी और गारंटी नहीं आएगी भाजपा के काम...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। गलत नीतियों के कारण कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई। अब भाजपा की बारी है। निष्पक्ष चुनाव और वोटिंग मशीन में गड़बड़ी नहीं हुई तो भाजपा की जुमेलबाजी और गारंटी काम आने वाली नहीं है। यह बातें बसपा सुप्रीमो मायावती ने खागा के नवीन मंडी से बगल में स्थित मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में कही।

फतेहपुर के बसपा प्रत्याशी डा मनीष सिंह सचान  और कौशांबी लोकसभा सीट के प्रत्याशी शुभनारायण के पक्ष में गुरुवार को आयोजित जनसभा में कहा कि आजादी के बाद ज्यादातर कांग्रेस और सहयोगी पाटियों के हाथ में केंद्र व कई राज्यों की सत्ता रही। गलत नीतियों के कारण कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा और भाजपा ने सरकारें बना लीं मगर जातिवादी, पूंजीवादी, संकीर्ण मानसिकता और कथनी-करनी में अंतर इसे भी सत्ता से बाहर कर देगी। 

मायावती फतेहपुर 2

भाजपा की नाटकबाजी और जुमलेबाजी अब देश की जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश के गरीबों, कमजोर तबकों, मेहनतकश लोगों को अच्छे दिन का प्रलोभन दिया। हवाहवाई और कागजी गारंटी दी, जबकि हकीकत यह रही कि पूंजीपतियों-धन्नासेठों को ज्यादा धनवान बनाने, हर स्तर पर छूट देने और बचाने में ही केंद्र सरकार लगी रही। भाजपा इन्ही लोगों से इलक्टोरल बांड के जरिेये चंदा लेती रही। इस दौरान दोनों प्रत्याशी डा मनीष सिंह सचान, कौशांबी प्रत्याशी व जिलाध्यक्ष दीप गौतम समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मात्र इतने रुपये में करें सात ज्योर्तिलिंगों के साथ द्वारिकाधीश के दर्शन...IRCTC ने ग्रीष्मकालीन टूर पैकेज किया लांच

संबंधित समाचार