विश्व क्वालीफायर से पहले कोरिया में अभ्यास करेंगी तीरंदाज दीपिका कुमारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। भारत की अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी अगले महीने तुर्किये के अंताल्या में होने वाले आखिरी ओलंपिक विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से पहले दक्षिण कोरिया में अभ्यास करेंगी । पिछले महीने शंघाई में विश्व कप में रजत पदक जीतने के बाद दीपिका को टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) में फिर से शामिल किया गया है । वह भारतीय महिला टीम का हिस्सा है जो पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करने का प्रयास करेगी। वह 13 दिन तक किम तीरंदाजी स्कूल में अभ्यास करेंगी और 14 जून से अंताल्या में होने वाले क्वालीफायर के लिये रवाना होंगी। 

टॉप्स के तहत मंत्रालय उनके हवाई किराये, रहने खाने, अभ्यास और स्थानीय आवागमन का खर्च उठायेगा । मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने तीरंदाजी पुरूष और महिला टीमों को फिजियोथेरेपी उपकरण खरीदने के लिये भी वित्तीय सहायता मंजूर की है। इसके अलावा प्रवीण जाधव को तीरंदाजी उपकरण खरीदने और निशानेबाज रेइजा ढिल्लों को भारत में 11 दिन तथा इटली में एक सप्ताह अभ्यास को भी मंजूरी दे दी है। ट्रैप निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी की विजन एंड आई ट्रेनिंग कोच की गुजारिश भी मान ली गई है। 

एथलीट एल्डोस पॉल और किशोर कुमार जेना और बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय के अनुरोध भी मान लिये गए। एल्डोस फ्रांस में दो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलेंगे जबकि जेना, उनके कोच और फिजियो को आर्थिक सहायता दी जायेगी ताकि वह फिनलैंड में पावो नूरमी खेलों और पेरिस डायमंड लीग में भाग ले सकें । प्रणय , उनके कोच, ट्रेनर और फिजियो को आस्ट्रेलिया ओपन जाने के लिये सहायता दी जायेगी । पैरा एथलीट भाग्यश्री जाधव को भी निजी सहयोगी स्टाफ के लिये आर्थिक सहायता दी जायेगी।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : बांग्लादेश से एक जून को टी20 विश्व कप अभ्यास मैच खेलेगा भारत 

संबंधित समाचार