खटीमा: नशे के सौ इंजेक्शन सहित दो दबोचे

खटीमा: नशे के सौ इंजेक्शन सहित दो दबोचे

खटीमा, अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में सौ नशीले इंजेक्शन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रयुक्त की गई बाइक को भी कब्जे में लेकर सीज कर दी है।
 
प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खटीमा बाईपास कुटरी के पास चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल में जा रहे दो व्यक्तियों को रोका। पुलिस को बाइक सवारों से बाइक के कागजात मांगे तो उनके पास कागजात नहीं थे। पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो पुलिस को उनके कब्जे से नशे के 100 इंजेक्शन बरामद किया।
 
पूछताछ में दोनों ने स्वयं को टुकड़ी थाना नानकमत्ता निवासी जसवंत सिंह और कृष्ण सिंह उर्फ जस्सी बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया और पुलिस ने बरामद बिना नंबर की बाइक सीज कर दी है।
 
आबकारी एक्ट के दो वारंटी दबोचे
थाना झनकईया पुलिस के उपनिरीक्षक मनोज देव 2021 के दो आबकारी एक्ट के मामले में को वारंटियों बगुलिया निवासी उमेश सिंह और पकड़िया निवासी विशाल कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। टीम में रमेश जीना, अजय मेहता थे।