कासगंज: पालिकाध्यक्ष और सभासदों में बढ़ती ही जा रही रार, विकास और आय-व्यय का मांगा ब्योरा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

गंजडुंडवारा, अमृत विचार: नगर पालिका सभागार में बीते दिनों हुई बोर्ड की बैठक के बहिष्कार के बाद पनपी रार अब और बढ़ती जा रही है। बैठक का बहिष्कार कर चुके सभासदों ने पालिका से कराए गए विकास कार्य और आय-व्यय का ब्योरा मांगा है। पालिका और सभासदों की यह रार कस्बे में चर्चा का विषय बन गई है। इससे विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

विगत माह पूर्व हुई बोर्ड बैठक के बहिष्कार करने वाले सभासदों ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए पालिका प्रशासन से विकास कार्यो की सूचना और पालिका की आय–व्यय का व्यौरा मांगा है। जिससे पालिका प्रशासन मे हड़कंप मच गया है और पालिका प्रशासन मे टकराव की बात कस्बे मे चर्चा का विषय बन गई है। 

सभासदों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने उनकी अनुपस्थिति में बोर्ड बैठक कर प्रस्ताव पास कर लिए वहीं कस्बा में कराए जा रहे विकास कार्यो की सभासदों को कोई जानकारी नहीं है।  अब बोर्ड मीटिंग का वहिष्कार करने वाले सभासदो ने पालिका पहुंच अपने अधिकारों को प्रयोग करते हुए पालिका द्वारा कस्बे में कराए जा रहे विकास कार्यो की जानकारी सहित पॉच मांगों का एक पत्र अधिशासी अधिकारी कार्यालय को सौंपा है। 

जिसमें पालिका की उपस्थिति रजिस्टर, योजना रजिस्टर,  वित्तीय वर्ष 2023–2024 में हुए कार्यो का स्टीमेट, गत पांच वर्षों में पालिका में आए पैसे और उसके खर्चे सहित कई जानकारी मांगी गई। सभासद आले इमरान, रवि शाक्य व मनोज कुमार ने बताया कि पालिका ने नियमों को ताक में रखकर हम सभासदों की अनुपस्थिति में बोर्ड मीटिंग करा ली थी।

 जिसके सबंध में उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजे गए और जांच समिति बनाकर जांच कराई जा रही है। लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही संज्ञान मे नहीं आई है और पालिका विकास कार्यो में अपनी मनमानी पर आमादा है। इस मौके पर  मनोज कुमार सलीमन प्रतिनिधि अलकमा शहादत अब्दुल कादिर तारिक महमूद ललित वर्मा रवि शाक्य आले इमरान इश्तियाक इसराइल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- कासगंज: महिला को धोखा देकर ले गए सोने चांदी के आभूषण और नगदी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

संबंधित समाचार