संभल: ट्रेन में यात्री का छूटा ट्रॉली बैग, जीआरपी ने लौटाया

सोमवार की रात अलीगढ़ में उतरते समय ट्रेन की सीट के नीचे रह गया था बैग

संभल: ट्रेन में यात्री का छूटा ट्रॉली बैग, जीआरपी ने लौटाया

यात्री का ट्रेन में छूटा बैग व लैपटॉप लौटते जीआरपी थाना प्रभारी

चन्दौसी, अमृत विचार। सूबेदारगंज एक्सप्रेस में यात्री का छूटा ट्रॉली बैग जीआरपी ने लौटा दिया है। जीआरपी के इस कार्य की सभी सराहना कर रहे हैं। वहीं बैग मिलने पर यात्री का चेहरा खिल उठा। बैग में लैपटॉप समेत अन्य जरुरी सामान था। 

यात्री अविजीत सन्तरा पुत्र अनिल सन्तरा निवासी मोहल्ला देवपुरा ग्राम कालोनी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज 21 मई दिन सोमवार की रात सूबेदारगंज एक्सप्रेस 14113 में कोच-1 में सफर कर रहे थे। सीट के नीचे अपना लाल रंग का ट्रॉली बैग रख दिया था। देर रात जब ट्रेन अलीगढ़ पहुंची तो वह अलीगढ़ स्टेशन पर उतर गए लेकिन उनका ट्रॉली बैग सीट के नीचे रखा छूट गया। इससे पहले वह दौड़ कर ट्रेन से अपना बैग ला पाते। ट्रेन  रवाना हो गई। 

बैग में एक लैपटॉप, पेपर ड्राइंग-7 नंबर रेलवे प्रोजेक्ट, एक पेपर बुकलेट रेलवे प्रोजेक्ट व कपड़े थे। उक्त बैग ट्रेन स्कोर्ट में थाना जीआरपी चन्दौसी पर तैनात हेड कांस्टेबल कामेंद्र सिंह व कांस्टेबल धनपाल सिंह को ट्रेन चलने के बाद एच-1 कोच की बर्थ नंबर 7 की सीट के नीचे से मिला। जिसकी सूचना रेलवे ट्रोल फ्री नंबर 139 को सूचना दी गई। जीआरपी चन्दौसी ने अविजीत से किसी तरह संपर्क किया। मंगलवार को थाना प्रभारी राजदेव पूनिया ने यात्री अविजीत को बुलाकर ट्राली बैग सामान सहित सुपुर्द कर दिया। 

ये भी पढ़ें- संभल: गंगा में उतराता मिला छात्र का शव, परिजनों में मचा कोहराम