सपा प्रमुख के मंच पर लगा जनसत्ता दल लोकतांत्रिक जिंदाबाद के नारे! अखिलेश ने राजा भैया का जताया आभार, भाजपा प्रत्याशी की ली चुटकी

सपा प्रमुख के मंच पर लगा जनसत्ता दल लोकतांत्रिक जिंदाबाद के नारे! अखिलेश ने राजा भैया का जताया आभार, भाजपा प्रत्याशी की ली चुटकी

प्रतापगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मंच पर राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिंदाबाद के लगे नारे। रानीगंज विधायक डा. आरके वर्मा के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे। अखिलेश यादव की जनसभा में बड़ी संख्या में राजा भैया की पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। पार्टी का पटका पहने व झण्डा लिए जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ता मंच के सामने राजा भैया जिंदाबाद,अखिलेश यादव जिंदाबाद कहते रहे।

राजनीति में भी जलवायु परिवर्तन की चर्चा जोरों पर है: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन के मुद्दे की तरह राजनीति में भी जलवायु परिवर्तन पर चर्चा जोर पकड़ रही है। देश की 140 करोड़ जनता के कारण भाजपा को विपक्ष के हाथों 400 सीट का नुकसान होगा। उसे 543 सीट वाली संसद में 143 सीट भी मुश्किल से मिलती दिखाई दे रही हैं।’’ 

भाजपा को UP की सभी 80 सीट पर मिलने वाली है हार

उन्होंने कहा, ‘‘सत्तारूढ़ दल के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है और उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के मतदान तक लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा।’’ सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इससे पहले मैंने कहा था कि भाजपा क्योटो वाली (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाराणसी सीट) को छोड़कर सभी सीट हारने जा रही है, लेकिन समय के साथ ऐसा लगता है कि यह सीट भी उनके हाथ से फिसल रही है। भाजपा को उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीट पर हार मिलने वाली है।’’ 

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: सबसे पहले हैदरगढ़ और आखिर में आएगा कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से परिणाम, 33 चक्र में पूरी होगी मतगणना