ट्रेन में कोच से लेकर रेल इंजन में भी लगेगा कैमरा, डीजीपी ने दिए निर्देश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। डीजीपी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को राज्य स्तरीय रेलवे सुरक्षा समिति की 10वीं बैठक की गई। इस दौरान अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर और लखनऊ जैसे रेलवे स्टेशनों को पूर्ण रूप से कैमरे से लैश करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा ट्रेन के कोच में कैमरा लगाने एवं रेल इंजन के फ्रंट पर कैमरा लगाने को भी कहा गया। अवैध वेंडर्स पर रोक लगाने, रेलवे के ठेके पर रखे कार्मिकों का सत्यापन कराने, ट्रेनों पर पत्थरबाजी रोकने, रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध एवं क्षतिग्रस्त करने की घटनाओं पर अंकुश लगाने पर जोर दिया गया।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आतंकवादी घटनाओं, मादक द्रव्य एवं विस्फोटक पदार्थ की आवाजाही, मानव तस्करी आदि को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा की समस्त एजेंसियों द्वारा परस्पर सूचनाओं का आदान-प्रदान करने एवं उनपर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा कि महाकुंभ 2025 से संबंधित तैयारियों को समय से पूर्ण कर लिया जाए। छोटे अतिक्रमण की अनदेखी करने पर कुछ समय के पश्चात गंभीर समस्या का रूप ले लेता है, अतः शुरुआत में ही अतिक्रमण न होने दिया जाए। स्टेशनों पर प्रवेश एवं निकास द्वार पर एक्सेस कंट्रोल करने, अवैध वेंडर्स पर रोक लगाने, ट्रेनों पर पत्थरबाजी पर प्रभावी नियंत्रण करने, ट्रैक को अवरुद्ध एवं क्षतिग्रस्त करने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जीआरपी, आरपीएफ एवं सिविल पुलिस के मध्य और अच्छा समन्वय स्थापित कर कार्रवाई की जाए तथा समय-समय पर मॉक ड्रिल का अभ्यास किया जाए। इस मौके पर एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश, एडीजी रेलवे जेएन सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -बकरीद को लेकर ईदगाह में नमाज की तैयारी पूरी, लखनऊ में लागू रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन

संबंधित समाचार