नई समय सारिणी लागू करने के लिए रेलवे ने शुरू की तैयारी, एक जुलाई से बदला जाएगा मुरादाबाद से गुजरने वाली 20 ट्रेनों का समय

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। एक जुलाई से रेल मुख्यालय नई समय सारिणी लागू करने जा रहा है। जिसके लिए रेलवे प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली हैं। जिसके तहत रेल मंडल के मुख्यालय मुरादाबाद से गुजरने वाली 20 ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव किया जाना संभव है। इसके अलावा एक जुलाई से पैसेंजर ट्रेनों के नंबर से जीरो भी हट जाएगा।

कोरोना महामारी में पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया गया था, लेकिन कोरोना महामारी खत्म होने के बाद पैसेंजर ट्रेनों को बहाल कर दिया गया था। जिसके बाद से इस पैसेंजर ट्रेनों के नंबर में जीरो लगाकर स्पेशल का टैग देकर चलाया जा रहा था। जिसमें किराया भी बढ़ गया था। इस बीच फरवरी में रेलवे ने पुराना किराया बहाल किया। अब जुलाई में नंबर से जीरो हटने के साथ स्पेशल का टैग भी समाप्त कर दिया जाएगा। 

फिलहाल रेलवे ने जीरो नंबर व नए टाइम टेबल की तैयारियां पूरी कर ली हैं। परिवर्तन के लिए मंडल स्तर पर भी तेजी से फीडिंग चल रही है। देहरादून, योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेनों के समय में भी थोड़ा परिवर्तन हो सकता है। मंडल में नए ठहराव शुरू होने की संभावना बहुत कम है। क्योंकि मार्च में ही कुछ नए ठहराव शुरू किए गए थे। इससे पहले रेलवे अपनी नई समय सारिणी अक्तूबर में जारी करता था। पिछले चार साल में कई वंदे भारत ट्रेनें चली हैं। 

मुरादाबाद मंडल में कोटद्वार से दिल्ली तक नई ट्रेन भी चलाई गई। फ्रेट कॉरिडोर पर भी काम हुआ है। ऐसे में कुछ मालगाड़ियां डीएफसीसी वाली लाइन पर शिफ्ट हो गई हैं। इसलिए ट्रेनों के समय में बदलाव की गुंजाइश है। फिलहाल एक जुलाई से रेलवे नया टाइम टेबल लागू करने जा रहा है।

नया टाइम टेबल इस बार जल्दी जारी हो सकता है। मुख्यालय के निर्देशों पर काम चल रहा है। पैसेंजर ट्रेनों का पुराना किराया फरवरी में बहाल हो चुका है। अब नंबर से जीरो भी हटाया जाएगा।- आदित्य गुप्ता, सीनियर डीसीएम

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: फाइनेंसर को नंगा कर पेड़ से बांध लाठियों से पीटा, वीडियो वायरल

 

संबंधित समाचार