रायबरेली में श्रमिक ने साथी पर फावड़े से किया हमला, मौत
रायबरेली, अमृत विचार। बछरांवा थाना क्षेत्र के नाइपर में काम कर रहे श्रमिकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे नाराज एक श्रमिक ने दूसरे श्रमिक पर फावड़े से हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई, जबकि आरोपी मौका देख फरार हो गया।
बछरावां थाना क्षेत्र के सेहगों गांव में बन रहे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (नाइपर) का काम इन दिनो तेजी से चल रहा है। शनिवार की देर रात किसी बात को लेकर वहां पर काम करने वाले दो श्रमिको के मध्य विवाद हो गया। आरोप है कि छत्तीसगढ़ के रहने वाले श्रमिक दुर्गा केवट ने दूसरे श्रमिक दुर्गा केवट जो बिहार का रहने वाला था उसके ऊपर फावड़े से हमला कर दिया। हमले में उसकी मौत हो गई। साथी श्रमिको ने घटना की जानकारी ठेकेदार और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी ब्रिजेन्द्र शर्मा ने बताया कि परिजनो की तहरीर पर केस दर्ज किया जाएगा, आरोपी की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें -Video: गंगा दशहरा पर जहां भगवान राम ने पाई थी ब्रह्महत्या से मुक्ति, उस धोपाप धाम में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
