लखनऊ: सड़क हादसे पर वरिष्ठ अधिकारियों की टीम रुद्रप्रयाग रवाना
लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की टीम को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सहारनपुर के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम रुद्रप्रयाग के लिए रवाना हो गई है।
शासन के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कार्यालय व राहत आयुक्त कार्यालय के अफसरों को तत्काल स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर घायलों के समुचित उपचार व आवश्यक सुरक्षा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। साथ ही, हादसे में मारे गये लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ का पहला मुख्यमंत्री अभ्युदय स्कूल तैयार, गरीब बच्चों के लिए जानिए क्या मिलेंगी यहां मुफ्त में सुवियायें
