रामपुर: सोते समय युवती को सांप ने काटा, मौत

दो माह बाद युवती की होनी थी शादी, परिजनों में मचा कोहराम

रामपुर: सोते समय युवती को सांप ने काटा, मौत

demo image

मसवासी, अमृत विचार। नगर के वार्ड आठ में रजा पार्क के पास सोती हुई युवती को सांप ने काट लिया। युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवती की दो माह बाद शादी होनी थी, शादी की तारीख भी तय हो गई थी। युवती की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया है। 

 नगर के वार्ड नंबर आठ में रजा पार्क के पास साबिर मियां की पुत्री रेहाना अपनी भतीजी मन्तशा के साथ बेड पर सोई हुई थी। बुधवार रात लगभग दो बजे के करीब रेहाना को सांप ने काट लिया। युवती के सांप के काटने से परिवार में खलबली मच गई। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग भी जाग गए। युवती को नगर के चिकित्सक के पास ले गए। हालत नाजुक होती देख चिकित्सक ने युवती को बाजपुर ले जाने की सलाह दी। 

परिजन युवती को बाजपुर के सेंट मेरिज अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पर भी युवती की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। युवती की दो  माह बाद शादी होनी थी। युवती की मौत से परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल है ।

ये भी पढे़ं- रामपुर: अनियंत्रित कार पलट कर पेड़ से टकराई, चार घायल