Lok Sabha Elections 2024: Google ने होमपेज में इलेक्शन डूडल को किया पेश

 Lok Sabha Elections 2024: Google ने होमपेज में इलेक्शन डूडल को किया पेश

नई दिल्ली। इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने विभिन्न महत्वपूर्ण अवसरों को खास और आकर्षक अंदाज में अभिव्यक्त करने की कड़ी में शनिवार को देश में लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव की महत्ता को परिलक्षित करते हुए अपने होमपेज में इलेक्शन डूडल को पेश किया है। 

गूगल के आज के डूडल में स्याही लगी तर्जनी को दिखाया गया है, जोकि लोकतांत्रिक मताधिकार की परंपरा को कायम रखने का प्रतीक है। इसके साथ ही गूगल ने डूडल के जरिए आम चुनाव से जुड़ी जानकारी साझा करने की अहम भूमिका का निर्वहन किया है। इस डूडल पर क्लिक कर चुनाव संबंधी अपडेट लिए जा सकते हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज आठ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 58 संसदीय सीटों और ओडिशा विधानसभा के तीसरे चरण के लिए 42 सीटों पर मतदान कराये जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में सुबह से कतारों में खड़े मतदाता, राष्ट्रपति  मुर्मू...जयशंकर और आतिशी समेत इन लोगों ने डाला वोट