शाहजहांपुर: हम दोनों ने साथ मरने का लिया फैसला, पहले नर्स की हत्या, अब आत्महत्या कर लूंगा...हत्यारोपी का वीडियो आया सामने

कहा- मैं शादीशुदा होने की वजह से नहीं कर सकता नर्स से शादी

शाहजहांपुर: हम दोनों ने साथ मरने का लिया फैसला, पहले नर्स की हत्या, अब आत्महत्या कर लूंगा...हत्यारोपी का वीडियो आया सामने

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर के पिज्जा हब में नर्स की हत्या करने के आरोपी शुभम शुक्ला का आत्महत्या से पहले का ऑडियो और वीडियो सामने आया है। जिसमें शुभम कह रहा है कि हम दोनों (शुभम व नर्स) एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन वह शादीशुदा है। उसका एक बच्चा भी है, इसलिए वह नर्स से शादी नहीं कर सकता है। वह नर्स और अपने परिवार को धोखा नहीं दे सकता है। इसलिए हम दोनों ने साथ मरने का सोचा था। पहले उसने नर्स की हत्या की और अब वह खुद पडरिया के जंगल में पेड़ से लटककर आत्महत्या कर लेगा। पुलिस ने शुभम का आत्महत्या से पहले का ऑडियो और वीडियो उसके सौतेले भाई कृष्ण कुमार से ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चौक कोतवाली के मोहल्ला चारखंभा में स्थित पिज्जा हब के बाथरूम में गुरुवार की शाम नर्स का शव मिला था। मृतका नर्स पीलीभीत जिले के पूरनपुर की रहने वाली थी। नर्स पिज्जा हब में पूरनपुर के शुभम शुक्ला के साथ आई थी। मृतका नर्स के पिता ने आरोपी शुभम शुक्ला और एक अज्ञात के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, हत्या और हब मालिक के खिलाफ 120-बी के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस टीमें आरोपी आरोपी शुभम की तलाश कर रही थीं। शनिवार की सुबह चौक कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शुभम शुक्ला ने पूरनपुर के गांव पडरिया में पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली है। 

आरोपी ने मरने से पहले वीडिया बनाकर अपने सौतेले भाई कृष्ण कुमार को शुक्रवार सुबह पांच बजे भेजा था। वीडियो में उसने कहा कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। वह शादीशुदा होने के कारण दूसरी शादी नहीं कर सकता था। वह नर्स और परिवार को धोखा नहीं दे सकता था। दोनों ने साथ मरने की सोची थी, लेकिन उसने गलत कदम उठाते हुए नर्स की हत्या कर दी। अब वह खुद भी फांसी लगाकर जान दे देगा। पूरनपुर पुलिस ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद आरोपी का शव शनिवार को सुबह पूरनपुर क्षेत्र में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने वीडियो को सौतेले भाई से ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि हब मालिक से पूछताछ की जा रही है। 

सवाल: ऐसी क्या थी मजबूरी की हत्या करनी पड़ी
नर्स की हत्या में एसपी के निर्देश पर एसओजी और पुलिस टीमें आरोपी शुभम शुक्ला की तलाश कर रही थीं। पुलिस को उम्मीद थी आरोपी के पकड़े जाने पर कई राज खुलेंगे। पुलिस हत्या का कारण ढूंढती रही और हत्या से जुड़े कई राज आरोपी के साथ चले गए। एसपी अशोक कुमार मीणा ने आरोपी शुभम शुक्ला की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत तीन टीमों को लगाया था। पुलिस भी नहीं समझ पा रही थी कि उसने नर्स की हत्या क्यों की। शुभम शादीशुदा और एक बच्चे का पिता था। पुलिस इस घटना को कई पहलुओं से देख रही थी। पुलिस को उम्मीद थी कि शुभम के पकड़े जाने के बाद कई राज खुलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कहा जा रहा है कि शुभम और नर्स का प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों मिलते भी थे। इसके बाद अचानक कौन सी मजबूरी आ गई थी, जिसके चलते अचानक दोनों ने मरने का फैसला ले लिया। साथ ही नर्स के पिता ने जिस दूसरे व्यक्ति का जिक्र एफआईआर में किया है वह सच में था कि नहीं। शुभम पिज्जा हब अकेले आया था तो अचानक दूसरे व्यक्ति की एंट्री कैसे हो गई। अगर शुभम नर्स को ब्लैकमेल कर रहा था तो किस बात पर कर रहा था। अगर प्रकरण प्रेम प्रसंग का नहीं था तो नर्स शुभम के साथ अकेले पिज्जा हब क्यों गई थी। इसी तरह के तमाम सवाल हैं जो शनिवार को शहर में चर्चा का विषय रहे। सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। 

नर्स के हत्यारोपी शुभम शुक्ला का शव पूरनपुर के गांव पडरिया में पेड़ से लटका मिला था। उसने मरने से पहले आडियो और वीडियो बनाकर अपने सौतेले भाई कृष्ण कुमार को भेजा था। उसके बाद मोबाइल स्वीच आफ कर लिया था। वीडियो में वह कह रहा है कि हम दोनों ने साथ-साथ मरने को सोचा था, लेकिन पहले उसने नर्स की हत्या कर दी और अब वह सुसाइड कर लेगा। मामले की जांच की जा रही है- संजय कुमार एएसपी सिटी

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: हत्या के मुकदमे में एक अभियुक्त को आजीवन कारावास, लगा इतने का जुर्माना

ताजा समाचार

Eid Ul Adha 2024: Farrukhabad में शांतिपूर्ण ढंग से आदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज...नमाजियों ने देश में अमन चैन की दुआ की
शबाना आजमी को पसंद आई फिल्म 'चंदू चैंपियन', बोलीं- मैं रो-रो के पागल हो गई, कार्तिक का काम बहुत अच्छा
Eid Ul Adha 2024: उन्नाव में शांति के साथ अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज...कुर्बानियों का दौर शुरू, गले मिलकर दे रहे मुबारकबाद
बाराबंकी: जुलाई में सात दिन ही बजेगी शहनाई, एक पुरोहित कई जगह पढ़ेंगे मंत्र
Eid Ul Adha 2024: Unnao में प्रशासन ने जामा मस्जिद के बाहर नमाज अदा करने पर रोका, नमाजियों में दिखी नाराजगी
शाहजहांपुर: मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में दोनों फ्रीजर कई माह से खराब, बदबू के कारण बैठना भी मुश्किल