राजकोट अग्निकांड: मामले पर गुजरात हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, कल होगी सुनवाई

राजकोट अग्निकांड: मामले पर गुजरात हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, कल होगी सुनवाई

अहमदाबाद। राजकोट में हुए भीषण अग्निकांड का मामला अब गुजरात हाई कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले पर 27 मई यानी सोमवार को गुजरात हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। हाईकोर्ट कल राज्य के गेम जोन पर निर्देश जारी कर सकता है।

शनिवार 25 मई को राजकोट अग्निकांड में 12 बच्चों समेत 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। SIT टीम को 72 घंटों के बीच राज्य सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दे दिया गया है। 

ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी से अंतरंग साथी द्वारा हिंसा के 21 लाख मामलों में कमी: लांसेट अध्ययन