लोकसभा चुनाव : सातवें चरण का मतदान को लेकर कुशीनगर के लिए पुलिस बल रवाना

लोकसभा चुनाव : सातवें चरण का मतदान को लेकर कुशीनगर के लिए पुलिस बल रवाना

 श्रावस्ती, अमृत विचार। रविवार को पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा लोक सभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न करने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन भिनगा से जनपदीय पुलिस को ब्रीफ कर हरी झंडी दिखाकर सातवें चरण चुनाव हेतु कुल उपनिरीक्षक- 41, मुख्य आरक्षी/ आरक्षी-258 को वाह्य जनपद कुशीनगर के लिए रवाना किया ।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को चुनाव आयोग की गाईडलाइन का पालन करते हुए अनुशासन व कर्तव्यपरायण से ड्यूटी निभाने की नसीहत दी तथा मतदान के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक सन्देश दिया। साथ ही यह भी बताया कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी किसी भी पार्टी अथवा उम्मीदवार की तरफ से उपलब्ध कराए गए चाय व भोजन को स्वीकार नहीं करेंगे।

मतदान के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना व मतदान केंद्र की सुरक्षा को सुनिश्चित करना पुलिस का प्रथम कार्य है। चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। जिससे दूसरे जिले में श्रावस्ती पुलिस की छवि खराब हो। मतदान के दौरान अगर किसी भी बूथ पर किसी तरह का विवाद होने की संभावना हो तो संबंधित अधिकारियों व टीम इंचार्ज को तुरंत सूचना दें। ताकि स्थिति पर समय रहते काबू पाया जा सके। हमारा दायित्व चुनाव हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्वक कराना है। जिससे प्रत्येक मतदाता बिना किसी दबाव अथवा भय के अपना मत स्वेच्छा से डाल सके। साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को निर्धारित समय में अपनी आमद कराने के बाद ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचने की नसीहत दी।

पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों को लेकर जाने वाले वाहन में अन्य किसी सवारी शामिल नही करने और चालको को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायद दी। पुलिस बल को लेकर जा रहे वाहनों में चिकित्सा किट, पर्याप्त मात्रा में पानी व ओआरएस घोल उपलब्ध कराया गया तथा समस्त पुलिस कर्मियों को लंच पैकट, चिकित्सा किट, पर्याप्त मात्रा में पानी प्रदान किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक  प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकार जमुनहा श्री सतीश कुमार शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक  अखिलेश कुमार,प्रभारी निरीक्षक चुनाव सेल श्री गौरव सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।