बाराबंकी: अज्ञात वाहन की टक्कर से शख्स की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस
रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।
सोमवार की दोपहर लोधौरा सूरतगंज सड़क मार्ग स्थित ग्राम अंबर सिंह पुरवा के निकट पिपरी मोड़ के पास पैदल जा रहे एक 35 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल शख्स को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में लगी है।
ये भी पढ़ें -रायबरेली: मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
