रायबरेली: मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

रायबरेली: मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

परशदेपुर/ रायबरेली, अमृत विचार। दीवार बनाने को लेकर करीब 10 दिन पहले हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक का लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था।
   
डीह थाना क्षेत्र के खान जहानपुर मजरे बरुवा में करीब 10 दिन पहले दीवार के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। जिसमें एक पक्ष से जानकी देवी, अजय, विनीत व प्रतिमा व दूसरे पक्ष से पुनीत, रामफल व शैलेंद्र घायल हो गए थे। जिसमें पुनीत उर्फ पिंटू की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ में भर्ती कराया गया था। मामले में मुकेश कुमार यादव की तहरीर पर विनीत कुमार, अजय कुमार, अंकुल व भईया राम के विरूद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। जबकि जानकी देवी की तहरीर पर शैलेंद्र यादव, मुकेश, रामफल यादव, पिंटू उर्फ पुनीत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। इलाज के दौरान लखनऊ में पिंटू उर्फ पुनीत की बीती रात मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें-शाहजहांपुर: हाईवे पर अनियंत्रित पिकअप दुकान में घुसी, दो की मौत...तीन घायल