हरदोई: रात भर गायब रहा युवक, सुबह सड़क के किनारे मिला शव-फील्ड यूनिट ने‌ शुरु की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। घर से निकला युवक सारी रात गायब रहा,उसकी तलाश की जा रही थी,उसी बीच उसका शव सड़क के किनारे पड़ा देखा गया। उसके दो भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी थी। गौशाला में नौकरी कर बुज़ुर्ग मां-बाप के लिए दो वक्त की रोटी का इकलौता सहारा था। इसे ले कर लोगों के बीच तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रहीं है। वहीं फील्ड यूनिट टीम जांच करने में जुटी हुई है।

बताया गया है कि बघौली थाने के गदनपुर मजरा कुइयां निवासी 26 वर्षीय अमरपाल उर्फ कप्तान पुत्र देशराज  गांव की गौशाला में नौकरी कर अपने बुज़ुर्ग मां-बाप के लिए दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त करता था।उसके दो भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी थी। वही अकेला बचा था,उसकी तीन बहनें है। बताते है कि अमरपाल उर्फ कप्तान रविवार की सुबह घर से बघौली जाने की बात कह कर गया था,लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा,घर वाले सोमवार की सुबह से ही उसकी तलाश में जुटे हुए थे। उसी बीच कुछ राहगीरों से पता चला कि बघौली से गदरपुर वाले रास्ते पर किसी युवक का शव पड़ा हुआ है,इसका पता होते ही वहां भीड़ लग गई। 

सूचना मिलते ही वहां पहुंची पुलिस की छानबीन में शव की शिनाख्त अमरपाल उर्फ कप्तान के रूप में की गई। इसका पता होते ही वहां कोहराम मच गया। बुज़ुर्ग मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है। अमरपाल उर्फ कप्तान की शादी नहीं हुई थी। एसएचओ बघौली विवेक वर्मा ने बताया शव का पोस्टमार्टम कराया गया है,उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है। फील्ड यूनिट हर पहलू से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें -हरदोई: दिल्ली से पिहानी आ रही बस में हुआ बवाल, की गई तोड़फोड़

संबंधित समाचार