पीलीभीत: ग्राम प्रधान समेत पांच पर गैंगस्टर एक्ट की FIR, गिरोह बनाकर मारपीट और लूटपाट करने का आरोप...जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। गिरोह बनाकर मारपीट और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में गाम पंचायत कटकवारा के मौजूदा प्रधान पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा की आरे से दर्ज की गई इस रिपोर्ट में ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस गिरोह का लीडर भी ग्राम प्रधान को ही बताया गया है।
बरखेड़ा थाना में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह की ओर से दर्ज की गई रिपोर्ट में कटकवारा गांव निवासी अमित कुमार उर्फ मन्नू, पूरनलाल, सूरजपाल, गणेश और बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पटेल नगर के रहने वाले विमल को आरोपी बनाया है। आरोपी अमित कुमार उर्फ मन्नू मौजूदा ग्राम प्रधान है। पुलिस की मानें तो वहीं गैंग लीडर है।
रिपोर्ट में बताया कि अमित कुमार ने एक संगठित गिरोह बना रखा है। अन्य चार आरोपी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। गिरोह बनाकर भौतिक और आर्थिक लाभ पाने के लिए जनता के साथ मारपीट, गाली गलौज और लूट की घटनाएं कारित करते हैं। गोपनीय रूप से पता चला है कि इस गिरोह के सदस्यों के आपराधिक कृत्यों से लोक व्यवस्था लगातार प्रभावित हो रही है। आमजनमानस में भय व्याप्त है। इनके आपराधिक इतिहास का भी हवाला दिया गया। गैंगचार्ट जिला मजिस्ट्रेट से अनुमोदित कराने के बाद अब गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। ग्राम प्रधान पर दर्ज की गई एफआईआर का मामला उजागर होने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: गोशाला की जमीन जोतने को लेकर चले लाठी डंडे और तलवारें...ई-रिक्शा, ट्रैक्टर में भी तोड़फोड़, वीडियो वायरल
