बरेली: ठग ने ED का अधिकारी बताकर महिला डॉक्टर को किया डिजिटल अरेस्ट, मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी

बरेली: ठग ने ED का अधिकारी बताकर महिला डॉक्टर को किया डिजिटल अरेस्ट, मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: साइबर ठगों ने खुद को ईडी का अधिकारी बताकर महिला डॉक्टर को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी देकर दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर लिया। ठगों ने रुपये ऐंठने की कोशिश की और न देने पर जेल भेजने की धमकी दी। महिला डॉक्टर ने सोमवार को आईजी डॉ. राकेश सिंह से मामले की शिकायत की। आईजी ने मामले की जांच साइबर थाना पुलिस को सौंपी है।

कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गार्डन निवासी महिला डॉ. चीना गर्ग का आरोप है कि रविवार को उनके फोन पर एक कॉल आई। जब उन्होंने कॉल रिसीव की तो फोन करने वाले ने खुद को लखनऊ में ईडी का अधिकारी बताया। उनसे कहा कि उनका मोबाइल नंबर नवाब मलिक के मनी लॉन्ड्रिंग केस में इस्तेमाल हुआ है।

उसने रुपये के लेनदेन में फंसाकर जेल भेजने की धमकी भी। उसने करीब दो घंटे तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया। डॉक्टर ने फोन काट कर उसका नंबर ब्लाक कर दिया और मामले की शिकायत आईजी से की। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम, व्यापारियों से जमकर नोकझोंक