मतगणना : जरूरत पड़ने पर रिजल्ट बटन को दुबारा दबाकर दिखायेंगे कार्मिक

जिला स्तरीय मतगणना मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण 

 मतगणना : जरूरत पड़ने पर रिजल्ट बटन को दुबारा दबाकर दिखायेंगे कार्मिक

प्रतापगढ़ अमृत विचार :  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन के नेतृत्व आगामी 04 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है। इसके सम्बन्ध में विकास भवन के सभागार में जिला स्तरीय मतगणना मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जिसमें ईवीएम, पोस्टल बैलेट के साथ ईटीपीबीएमएस मतगणना के बारे में पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन से प्रशिक्षण राज्य स्तरीय सुपर मास्टर ट्रेनर्स डा. मो.अनीस, डा.विन्ध्याचल सिंह व धर्मेन्द्र कुमार ओझा ने दिया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में सभी तहसीलों के एसडीएम एवं विधानसभावार एआरओ भी रहे।

सीडीओ नवनीत सेहारा ने कहा कि पोस्टल बैलेट की गणना मतगणना से 30 मिनट पहले शुरू कर दी जायेगी, ऐसे सभी पोस्टल बैलेट की गणना की जायेगी तो मतगणना प्रारम्भ होने तक प्राप्त हो जायेगें। मतगणना शुरू होने के बाद प्राप्त पोस्टल बैलेट की गणना नहीं की जायेगी। सुबह 8 बजे से कन्ट्रोल यूनिट से मतगणना की जायेगी, कन्ट्रोल यूनिट में पड़े वोटो का मिलान 17 ग से किया जायेगा। कहा कि ईवीएम एवं पोस्टल बैलेट आदि का प्रशिक्षण पूर्ण मनोयोग से प्राप्त करें,जिससे मतगणना कार्मिकों को अच्छे से प्रशिक्षण दे सके। कन्ट्रोल यूनिट से मतगणना कैसे की जायेगी इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी डा.मो. अनीस,एआरपी धर्मेन्द्र ओझा ने पोस्टल बैलेट की गणना की  बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर डीडीओ राकेश प्रसाद ने कहा कि सभी 50 जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर का चयन पूर्व में दिये गये अच्छे प्रशिक्षण को ध्यान में रखते हुये किया गया है। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना सम्बन्धी उपलब्ध कराये गये प्रारूप के समस्त कॉलम स्पष्ट शब्दों में साफ-साफ भरे जाएं। मतगणना सामग्री को चेक कर लें यदि कोई कमीं हो तो पूर्ण करा लें।

प्रदर्शित होने वाले रिजल्ट को इस प्रकार से खड़े होकर दिखायेगें कि उपस्थित मतगणना एजेन्ट अच्छी तरह से देख व नोट कर सके। मतगणना पर्यवेक्षक द्वारा बोलकर भी रिजल्ट बताया जायेगा। यदि आवश्यकता हो तो रिजल्ट बटन को दुबारा दबाकर रिजल्ट दिखायें। रिजल्ट नोट करने के बाद सी0यू0 की स्वीच को ऑफ कर दिया जायेगा। इस अवसर पर प्राचार्य अफीम कोठी मंजू वर्मा सहित नसीमुद्दीन और अशोक शुक्ला मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित रहे।

मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण आज

  लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत 04 जून को नवीन मण्डी समिति ओसा, मंझनपुर में मतगणना के लिए 29 मई को उदयन सभागार में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक प्रथम प्रशिक्षण दिया जायेंगा। प्रशिक्षण में कुल 228 कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जायेगा।

अनुपस्थित मिले अधिकारियों/कर्मचारियों का सीडीओ ने रोका वेतन

सीडीओ डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी ने मंगलवार सुबह 10ः10 बजे कार्यालय डीडी कृषि एवं 10ः05 बजे बीएसए कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रजीत सिंह यादव, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सुरूचि विश्वकर्मा अनुपस्थित मिली। उपस्थिति पंजिका के अवलोकन पर कार्यालय उप कृषि निदेशक में कार्यरत प्रधान सहायक कैलाश नाथ पाण्डेय, वरिष्ठ सहायक नीरज तिवारी,सर्वेश कुमार, सोनू पाण्डेय अनुपस्थित मिले।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय में  वरिष्ठ सहायक बृजेश कुमार राव, शसीमा पाण्डेय, चतुर्थ श्रेणी कार्मिक गीता देवी,पंकज कुमार अनुपस्थित रहें। बीएसए आफिस में कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा, जिला समन्वयक एमआईएस धर्मेन्द्र कुमार एवं जिला समन्वयक सिविल वीरेन्द्र कुमार अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने निरीक्षण में अनुपस्थित मिले अधिकारियों/कर्मचारियों का अनुपस्थिति की तिथियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया और एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।

ये भी पढ़ें - UP में भीषण गर्मी, लखनऊ में ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए लगाए कूलर