तेलंगाना: लॉरी से टकराने के बाद पलटी कार, चार लोगों की मौत...तीन अन्य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जोगुलाम्बा। तेलंगाना के जोगुलाम्बा गडवाल जिले में एर्रावल्ली चौराहे के पास एक पेट्रोल स्टेशन पर शुक्रवार को लॉरी के पिछले हिस्से से कार के टकराने के बाद उसमें सवार दो महिलाओं और एक बच्चे सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 

पुलिस के मुताबिक, कार में सवार लोग आंध्र प्रदेश के नंद्याल जिले के अल्लागड्डा से हैदराबाद जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घायलों को इलाज के लिए गडवाल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना भीषण होने के कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: सातवें और अंतिम चरण में सुबह नौ बजे तक 11.31 प्रतिशत मतदान

 

 

 

संबंधित समाचार