दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश की बूंदों से मिली थोड़ी राहत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज दोपहर मौसम ने अचानक करवट ली। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश की बूंदों से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। 

वहीं पश्चिमी दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने से दिन में ही अंधेरा छा गया। तो वहीं, कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। वहीं गुरुग्राम में कई हिस्सों में मध्यम बारिश दर्ज की गई। बता दें मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 1 जून को दिल्ली-एनसीआर में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी होने का अंदेशा जताया था।  

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 2 जून को भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। 

ये भी पढे़ं- CM केजरीवाल को बड़ा झटका, कल जाना होगा जेल...कोर्ट ने बेल याचिका पर नहीं सुनाया फैसला

संबंधित समाचार