रुद्रपुर: बाइक लूट में विफल हुए बदमाश, युवक को मारी दी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बाइक लूट की वारदात में जब सफल नहीं हुए तो बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर गोली चला दी। घायल अवस्था में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तहरीर आने के बाद पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार ग्राम मेघना वाला कदीम शहजादनगर रामपुर यूपी निवासी हरपाल सिंह ने बताया कि उसका बेटा जितेंद्र कुमार सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। 31 मई की रात साढ़े 11 बजे वह अपने साथी पुष्पेंद्र यादव के साथ ट्रांसपोर्ट से घर लौट रहा था कि थाना ट्रांजिट कैंप इलाके हनुमान धाम स्थित ढाल के समीप चार से पांच बदमाशों ने घेर लिया और बाइक को लूटने की कोशिश की। जब विरोध किया तो बदमाशों में से एक युवक ने तमंचा निकालकर जितेंद्र पर फायर झोंक दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायलों को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल के पिता हरपाल ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर, थानाध्यक्ष भारत सिंह ने बताया कि तहरीर आने के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है और गोलीकांड की वास्तविकता को जानने का प्रयास कर रही है। जांच के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

संबंधित समाचार