काशीपुर: 15 जून तक फुल हुई फाटो जोन की बुकिंग

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। स्कूलों की छुट्टियां शुरू होने के साथ ही पर्यटन सीजन भी शुरू हो गया है। ऐसे में लोग दूर-दूर से पहाड़ों की ओर भ्रमण के लिए आ रहे हैं। वहीं भारी संख्या में पर्यटकों के आने से तराई पश्चिमी वन प्रभाग का फाटो जोन में नाईट स्टे 15 जून तक पैक हो गया है। इसके साथ ही डे विजिट सफारी की बुकिंग भी अगले एक सप्ताह तक फूल हो गई।  

आपको बता दें कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग का फाटो जोन वन्यजीवों के दीदार के मामले में पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ ही दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से पर्यटक जोन में भ्रमण के लिए पहुंच रहे हैं। फाटो जोन में एक साथ 30 से अधिक पर्यटकों के नाइट स्टे की व्यवस्था है। वहीं बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने के चलते नाईट स्टे की बुकिंग 15 जून तक फूल हो चुकी है। वहीं डे विजिट में सुबह 50 व शाम की पाली में 50 जिप्सियों की मदद से पर्यटकों को जंगल सफारी कराई जाती है। डे विजिट की बुकिंग भी अगले एक सप्ताह तक पैक है।

जल्द ही 50 से अधिक लोगों के लिए बनेगी नाइट स्टे की व्यवस्था

तराई पश्चिमी वन प्रभाग से मिली जानकारी के अनुसार, फाटो जोन की सफलता के बाद जोन में नाईट स्टे की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए जोन में दो ट्री हाउस समेत पांच हट व अन्य कमरों के निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद फाटो में एक साथ 50 से अधिक पर्यटक नाईट स्टे का लुफ्त उठा सकेंगे।

 

फाटो में बड़ी संख्या में पर्यटक भ्रमण के लिए पहुंच रहे हैं। इसके चलते 15 जून तक नाईट स्टे की बुकिंग फूल हो गई है। साथ ही अगले एक सप्ताह तक डे विजिट की बुकिंग भी फूल हो गई है।

-           पीसी आर्या, डीएफओ, तराई पश्चिमी वनप्रभाग

संबंधित समाचार