गरमपानी: ढोकाने वाटर फॉल में पर्यटक लगा रहे खतरे की डुबकी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे से सटे ढोकाने क्षेत्र स्थित वाटर फॉल में पर्यटक जान जोखिम में डाल खतरे की डुबकी लगा रहे हैं। निगरानी न होने से खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है‌। वाटर फॉल परिसर में एक साथ कई लोगों के उतरने से अनहोनी का अंदेशा भी बढ़ता जा रहा है।

पूर्व में फॉल में डूबकर एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है, बावजूद जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है। कुछ वर्ष पहले वाटर फॉल में एक साथ कई लोगों के नहाने उतरने से अल्मोड़ा निवासी नौनिहाल वाटर फॉल में डूबकर जिंदगी गंवा बैठा है, बावजूद जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे। रोजाना सैकड़ों की तादाद में पर्यटक यहां पहुंच खतरे से बेखबर होकर नहाने उतर जा रहे हैं पर उनकी सुरक्षा की कोई व्यवस्था तक नहीं है।

क्षेत्रवासियों के अनुसार कई बार अराजक तत्व तक यहां पहुंचकर खुले में ही शराब पीकर नहाने उतर जा रहे हैं, जिससे माहौल बिगड़ने का अंदेशा भी बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने ढोकाने वाटर फॉल में सुरक्षा के ठोस प्रबंधन करने तथा पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग उठाई है।