पीलीभीत: गुरुद्वारे के भीतर लगाया भिंडरावाला का पोस्टर, तहसीलदार से बातचीत के बाद कमेटी ने हटाया

पीलीभीत: गुरुद्वारे के भीतर लगाया भिंडरावाला का पोस्टर, तहसीलदार से बातचीत के बाद कमेटी ने हटाया

पीलीभीत, अमृत विचार। गुरुद्वारा में भिंडरा वाला के पोस्टर को लेकर प्रशासन के साथ आंख-मिचौली थमने का नाम नहीं ले रही। शुक्रवार को गुरुद्वारा के बाहर से हटाए जाने के बाद पोस्टर गुरुद्वारा परिसर के अंदर लगा दिया गया। तहसीलदार मौके पर पहुंचे और कमेटी से वार्ता की। इसके बाद पोस्टर हटा दिया गया। पूरनपुर-खुटार रोड पर स्थित रूरिया गुरुद्वारा के बाहर जरनैल सिंह भिंडरावाला का पोस्टर लगा था। पुलिस ने पोस्टर हटाने को कहा था।

निर्धारित समय में पोस्टर न हटाए जाने पर गुरुद्वारा के प्रधान सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। बुधवार रात अज्ञात लोगों ने पोस्टर हटा दिया। इससे आक्रोशित सिख समाज के लोगों ने शुक्रवार को भिंडरावाला का दूसरा पोस्टर लगा दिया था। देर शाम पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला ने कमेटी से बातचीत की। उसके बाद पोस्टर हटा दिया गया। इसके बाद कमेटी ने पोस्टर को गुरुद्वारे के अंदर लगा दिया। शनिवार शाम तहसीलदार वीरेंद्र कुमार गुरुद्वारा पहुंचे। उन्होंने कमेटी से बात की। सहमति के बाद अंदर से भी पोस्टर हटा दिया गया।

ये भी पढ़ें। पीलीभीत: दो ऐतिहासिक गेटों की बिखरती काया को मिलेगी संजीवनी, संरक्षण में लेगा पुरातत्व विभाग...17वीं शताब्दी में कराया गया था निर्माण

ताजा समाचार

UP by-election: पूर्व सांसद कादिर राणा समेत 25 लोगों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
Karnataka: सिद्धारमैया ने PM मोदी के आरोप पर दी चुनौती, कहा- अगर साबित कर दें तो संन्यास ले लूंगा
कासगंज: एक साल पहले बना परिक्रमा मार्ग की हालत हुई खस्ता, डीएम को सौंपा ज्ञापन
UP में जज भी नहीं सुरक्षित? सुंदर भाटी को सजा सुनाने वाले जज को बदमाशों ने हाइवे पर घेरा, पुलिस चौकी में घुसकर बचाई जान, खैर थाने में मामला दर्ज
बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में किशोर का टूटा हाथ, दर्द से तड़पता रहा नाबालिग, नहीं पसीजे जिम संचालक
CM योगी बोले- रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए झारखंड को ‘धर्मशाला’ बना दिया गया है