मोदी 12 जून को चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

विजयवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जून को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने रविवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि शपथ ग्रहण समारोह कृष्णा जिले में हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली गांव में बुधवार को सुबह 11:27 बजे होगा। 

राज्य के मुख्य सचिव नीरभ कुमार प्रसाद ने शपथ ग्रहण समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा,“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई प्रमुख नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।” 

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्रिपरिषद के संभावित सदस्यों से मोदी ने की चाय पर मुलाकात, इन नेताओं को बनाया जा सकता है मंत्री

संबंधित समाचार