सड़क हादसे में एरा यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत, तेज रफ्तार एसयूवी ने मारी टक्कर
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के मोहनलालगंज इलाके में हुए एक सड़क हादसे में एरा यूनिवर्सिटी के छात्र 22 वर्षीय अंकित शर्मा की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार देर रात छात्र को रायबरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी कार UP 32 MW 6201 ने टक्कर मार दी। जिसके बाद कार डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार चालक उदय प्रताप सिंह भी घायल हो गया। अंकित शर्मा मूलरूप से झारखंड का रहने वाला था और एरा यूनिवर्सिटी में रेडियोलॉजी की पढ़ाई कर रहा था।


अंकित के एक साथी के अनुसार एसयूवी का चालक नशे की हालत में था। दुर्घटना के बाद अंकित को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहाँ अंकित ने दम तोड़ दिया जबकि चालक उदय प्रताप सिंह फरार हो गया है।
ये भी पढ़ें -सुलतानपुर में पूर्व विधायक सोनू सिंह समेत दो ने किया सरेंडर, भेजे गए जेल
