मारुतिनंद का अभिनंदन : तीसरे बड़े मंगल पर पंडालों पर वितरित किया गया प्रसाद

मारुतिनंद का अभिनंदन : तीसरे बड़े मंगल पर पंडालों पर वितरित किया गया प्रसाद

अमृत विचार, लखनऊ। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में आज दोपहर बी- ब्लॉक सूरज दीप कॉमप्लेक्स, 1 जॉपलिंग रोड, लखनऊ में ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर आयोजित बड़ा मंगल भंडारे में श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

प्रात:काल हनुमान जी की पूजा-अर्चना और सुंदरकांड का पाठ हुआ। इस अवसर पर जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति सिंह और उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने हनुमानजी को भोग लगाया और भंडारे में बजरंगबली का प्रसाद पूड़ी, सब्जी, मट्ठा, बूंदी, केला, सेब का वितरण श्रद्धालु भक्तों और जरुरतमंदों में किया। इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह और ज्योति सिंह ने आई ए एस करुणेश सिंह को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर जीवन ज्योति सम्मान से सम्मानित किया। भंडारे में पूर्व विधायक अरुण वर्मा, पूर्व एम एल सी राम रतन राजभर, एल डी ए अनु सचिव अतुल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सीएमओ कार्यालय में हुआ भंडारे का आयोजन

तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. बृजेश राठौर, महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. शैलेश श्रीवास्तव, महानिदेशक प्रशिक्षण, डॉ नरेंद्र अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों और जन सामान्य द्वारा प्रतिभाग किया गया।

पीजीआई नाम से, पीजीआई के फिजियोथेरेपी समूह ने कराया भंडारा
संजय गांधी पीजीआई के फिजियोथेरेपी समूह की ओर से परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में प्रमुख रूप से समूह के डॉ. राजेश पासवान, डॉ. शिखा श्रीवास्तवा, डॉ. बृजेश त्रिपाठी, डॉ. संदीप श्रीवास्तव, डॉ. अंजली गुप्ता, डॉ. नीलेश का विशेष योगदान रहा। आयोजन पीजीआई संस्थान के बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी के सभी छात्र सहित बड़ी संख्या में मरीज और उनके साथ आए परिजनों ने भाग लिया।

ईपीएस-95 पेंशनर समिति ने भंडारे का आयोजन किया

ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को प्रांतीय कार्यालय विभूति खंड गोमती नगर में विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। भंडारे का आयोजन मुख्य समन्वयक उमाकांत सिंह विसेन के नेतृत्व में किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर, प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर, पंकज सिंह, एस के त्यागी एवं दीपक सिंह ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया।

यह भी पढ़ेः पुरुषों को 30 के बाद भी रहना है जवां और तंदुरुस्त, तो इन पांच पोषक तत्वों को डाइट में शामिल करना न भूले