हल्द्वानी: भारी बारिश में उफनाए नाले में बहा बाइक सवार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बीती रात भारी बारिश के चलते कलसिया और देवखड़ी नाले उफान पर आ गए। इधर जीएसटी भवन काठगोदाम में देवखड़ी नाले में एक युवक बाइक (यूपी-25 सीएल 7620) समेत बह गया। 300 मीटर आगे उसकी बाइक मिली। पुलिस, प्रशासन, नगर निगम की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई हैं। उधर कलसिया नाले के उफान पर आने पर प्रशासन और पुलिस ने नाले के किनारे बने 30 घरों को खाली कराया है। कुछ घरों में पानी के कारण दरार आने की सूचना है। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक को रोकने का प्रयास भी किया गया लेकिन वह नहीं रुका और उफानाए नाले में जैसे ही उसने बाइक डाली वह बाइक समेत बह गया। वहीं बाइक के आधर पर युवक की पहचान आकाश सिंह के नाम से हुई है। जो एक पेट्रोल पंप पर कार्य करता है। उसके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं जबकि वर्तमान में उसकी पत्नी गर्भवती है।

संबंधित समाचार