प्रतापगढ़: एलएलबी की परीक्षा में पकड़े गए तीन सॉल्वर

बजरंग महाविद्यालय में आंतरिक सचल दल ने पकड़ा,दी तहरीर

प्रतापगढ़: एलएलबी की परीक्षा में पकड़े गए तीन सॉल्वर

कुंडा/प्रतापगढ़, अमृत विचार। प्रो.राजेन्द्र सिंह ( रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय प्रयागराज से सम्बद्ध महाविद्यालयों में एलएलबी, बीएड व एमएससी की परीक्षा चल रही है। बजरंग महाविद्यालय कुंडा में मंगलवार को एलएलबी की परीक्षा में तीन सॉल्वर पकड़े गए। महाविद्यालय के प्राचार्य ने तीनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

प्रयागराज जनपद के नवाबगंज स्थित राम एस महाविद्यालय के एल.एल.बी. द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों का परीक्षा केंद्र कुंडा कस्बा स्थित बजरंग महाविद्यालय को बनाया गया है। यहां पर मंगलवार को द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा हो रही थी। जिसमें संदीप कुमार गुप्ता पुत्र रामधनी गुप्ता निवासी फरीदपुर अटरामपुर के स्थान पर अभिषेक पुत्र महेश पांडेय निवासी गरीबपुर परीक्षा दे रहे थे। नासिर पुत्र यामीन निवासी मुरेठी रायबरेली के स्थान पर सुमित पुत्र अशोक निवासी नवाबगंज बैठे हुए पकड़े गए। अनिल कुमार पुत्र भवानी प्रसाद निवासी कासिया महंगा का पुरवा के अट रामपुर के स्थान पर रवि पटेल पुत्र गुरु प्रसाद निवासी कौड़िहार परीक्षा दे रहे थे। महाविद्यालय के आंतरिक सचल दल ने तीनों को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए रंगे हांथ पकड़ लिया। इसके बाद प्राचार्य प्रो.रणंजय सिंह ने पकड़े गए तीनों सॉल्वर के खिलाफ कुंडा कोतवाली में तहरीर दिया। कुंडा कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: हरदोई में बोले महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी, आरक्षण का आधार होना चाहिए गरीबी