हरदोई में बोले महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी, आरक्षण का आधार होना चाहिए गरीबी

हरदोई में बोले महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी, आरक्षण का आधार होना चाहिए गरीबी

हरदोई, अमृत विचार। महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज ने कहा कि आरक्षण का आधार अमीर और गरीब के आधार पर होना चाहिए ना की जाति के आधार पर होना चाहिए। जाति के आधार पर आरक्षण होने के कारण ज्यादातर पात्र लोग आरक्षण के लाभ से वंचित हैं । उन्होंने कहा कि राम सबके हैं भगवान राम के नाम का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।                   

यतींद्रानंद गिरी महाराज मंगलवार को यहां बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल में वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जहां-जहां मुसलमान आबादी बढ़ी है वहां आतंकवाद बढ़ा है और दंगे फसाद ज्यादा हो रहे हैं। इस्लाम धर्म का पनपना देश की सांस्कृतिक धरोहर के लिए कतई उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि मुसलमान का एक सूत्री कार्यक्रम है की आबादी को बढ़ाना और लोकतंत्र को कमजोर बनाना । उन्होंने कहा कि हिंदू कहने वाले सभी लोगों को एक होकर हिंदू बनना पड़ेगा। सत्ता का मोह त्याग कर देशहित और राष्ट्र हित में काम करना होगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में जो भी चुनाव जीता है वह हिंदू ही है इसलिए उसे किसी जाति के आधार पर या दल के आधार पर नहीं माना जाए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भगवान राम जन-जन के हैं उन्हें किसी वर्ग विशेष में बांटना कतई उचित नहीं है। भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम है जिनको नाम का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाना अत्यंत आवश्यक है और ऐसा न करने के कारण ही भारतीय जनता पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। यहां  आरआर इंटर कॉलेज की प्रबंधक और बाल विद्या भवन स्कूल की प्रबंधक कीर्ति सिंह आरआर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल केपी सिंह रहे।

यह भी पढ़ें: यूपी-बिहार में ऑनलाइन गेमिंग के खेल से इस तरह कमाये थे करोड़ों रुपये, पुलिस ने 12 को किया गिरफ्तार