रामनगर: पर्यटकों को पुलिस से उलझना पड़ा भारी, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। पर्यटन सीजन के दौरान नो इंट्री में वाहन खड़ा करने के दौरान पुलिस से अभद्रता करना पर्यटक दंपति को भारी पड़ गया। पुलिस ने दोनों का चालान करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब  है कि शनिवार को सीजन के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत लगातार पर्यटकों का आवागमन चल रहा है जिस कारण थाना जाम की स्थिति बनी थी। 

शनिवार को  रानीखेत रोड पर लगे जाम को कांस्टेबल बिजेन्द्र गौतम द्वारा खुलवाया जा रहा था। जिसमें दिल्ली से आए पर्यटक द्वारा अपने वाहन कार संख्या डीएल 9 सीएडब्ल्यू 7884 को रानीखेत रोड पर सफेद पट्टी से बाहर नो पार्किग  मे ख़डा किया था।  ड्यूटी मे तैनात बिजेन्द्र गौतम द्वारा वाहन को पर्यटक से नो पार्किंग से हटाने को कहा उसके उपरान्त भी वाहन चालक द्वारा कार को नही हटाया गया।

 जिस पर उसने उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से नो पार्किंग मे खड़े उक्त कार का चालान किया गया। तो कार मे सवार  महिला व कार चालक द्वारा नो पार्किंग मे किए गए चालान का विरोध करते हुए भड़क उठे। आरोप है कि दोनों ने पुलिस कर्मी  बिजेन्द्र गौतम के साथ बदतमीजी व अभद्रता करने के साथ हुए  गाली गलोज तो की ही साथ ही उसका मोबाइल पटक दिया । सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने व लोक सेवक से बदतमीजी व गाली गलोज के मामले में पुलिस कर्मी की तहरीर पर सचिन दीक्षित और उसकी पत्नी पूजा श्रीवास्तव दीक्षित  निवासी डीबी/सी, डीडीए फ्लैट्स हरीनगर मायापुरी साउथ वेस्ट दिल्ली विरूद्ध धारा 186/323/332/353/504  मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत  मे भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार